November 24, 2024

कलाकारों ने ग्रामीणों को किया कल्याणकारी योजनाओं के बारे जागरूक

0

सोलन  / 23 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से अधिकृत सप्तक कला रंग मंच के कलाकारों ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत शामती और कोठों तथा शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों ने विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बलेरा और जलाना में नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।

कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष के युवाओं को स्वरोज़गार के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को उपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान कर योजना में 18 नई गतिविधियां शामिल की है।

कलाकारों ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गम्भीर रोगों से पीड़ित रोगियों तथा उनके परिचारकों को 03 हजार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है।

कलाकारों ने युवाओं को नशे से दूर और खेलों में अधिक भागीदारी बारे भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ मानसिक तनाव को भी दूर रखते है।
कलाकारों ने ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव के बारे भी जागरूक किया और बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत शामती की प्रधान लता, ग्राम पंचायत कोठों के उप प्रधान सुनील ठाकुर, ग्राम पंचायत शामती के उप प्रधान राकेश मेहता, ग्राम पंचायत बलेरा के उप प्रधान लेखराज सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *