December 26, 2024

कलाकारों ने विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक

0

सोलन / 27 मई / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सप्तक कला मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत कक्ड़हट्टी और रणों में, शिव शक्ति कला मंच कोठी ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत गनोल और गड़खल सनावर में, अक्षिता लोक नृत्य कला मंच ने विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत महीं और सकोड़ी तथा पर्वतीय कला मंच दाड़वा के कलाकारों ने विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ और बलेरा में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।  

कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकार ने मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना आरम्भ की है। इसके अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना में शामिल न हो सके प्रदेश के लोगों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि एक साल से बढ़ाकर 03 साल की गई है तथा नए परिवारों को पंजीकरण अब पूरे वर्ष होता रहेगा।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा लोगों के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना भी आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। योजना के तहत पार्किन्सन, कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, अधरंग, तपेदिक एवं किडनी की गंभीर बीमारियों शामिल की गई हैं। विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को प्रति माह 03 हजार रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो कि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कक्ड़हट्टी के प्रधान रोशन लाल, ग्राम पंचायत रणों के उप प्रधान यतिन कुमार, ग्राम पंचायत गनोल के प्रधान संतोष, उप प्रधान रणदीप, ग्राम पंचायत गड़खल के प्रधान मोना, उप प्रधान विपिन गुप्ता, पंचायत सचिव कक्ड़हट्टी सुंदर सिंह, पंचायत सचिव गणोल पूनम ठाकुर, वार्ड सदस्य कक्ड़हट्टी अजय कुमार, शारदा, उपासना, कमलेश, वार्ड सदस्य रणों विनीता, देवदत शर्मा, सुषमा देवी, गुलाब देई, गीताराम, बीडीसी सदस्य गड़खल मधु ठाकुर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *