हिमकेयर, आयुष्मान तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे कलाकारों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
सोलन / 19 मई / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के लक्ष्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सोलन द्वारा कार्यान्वित किए गए विशेष प्रचार अभियान के दूसरे दिन सप्तक कला रंग मंच के कलाकारों ने सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भोजनगर तथा बोहली में लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार पर्वतीय लोक मंच के कलाकारो ने कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दानोघाट व दाड़लाघाट में लोगों को सरकारी के कार्यक्रमों व नीतियों के बारे में अवगत करवाया।
कलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सराकर द्वारा आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भोजनगर के प्रधान रंजीत सिंह, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत बोहली के प्रधान राकेश कुमार, चेयरमैन भीम सिंह, सचिव यशपाल शर्मा, वार्ड सदस्य सुभाष चंद, चम्पा देवी, संतोष, कमलेश, वार्ड सदस्य भोजनगर दलीप कुमार, अनिल ठाकुर, निशा देवी, शिला देवी, सुभाष चंद शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।