सोलन / 20 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
आमजन को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम से अवगत करवाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सोलन के सौजन्य से आज शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खनालग और पलोग में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र को विशेष महत्व प्रदान किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत बजट में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा सभी के लिए कम करके 60 वर्ष कर दी गई है। लोगों को जानकारी दी गई कि प्रदेश सरकार ने अपनी नई योजनाओं में बच्चों, महिलाओं, छात्रों तथा युवाओं के कल्याण को विशेष महत्व दिया है।
कलाकारों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कलाकारों ने जनसमूह को अवगत करवाया कि समाज में कन्याओं की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार में जन्मी 02 बेटियों के जन्म पर 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है।
कलाकारों ने इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 के बारे में भी जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन करें।इस अवसर पर ग्राम पंचायत खनलग की प्रधान गीता, ग्राम पंचायत पलोक के प्रधान नरेन्द्र सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।