कलाकारों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
सोलन / 11 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत सप्तक कला रंग मंच, शिव शक्ति कला मंच कुनिहार तथा अक्षिता लोक सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।
सप्तक कला मंच के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रणों तथा शाड़ियाना, शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों ने कुनिहार विकास खण्ड के अंतर्गत चाखड़ और पारन, और अक्षिता लोक सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोट नाम्ब तथा बरोटीवाला में लोगांे को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया।
कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कार्य कर रही है। लोग इस हेल्पलाइन पर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज करवा सकते हैं।
कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सोशल डिस्टेंसिग नियम का पालन करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रणों के उप प्रधान यतिन ठाकुर, ग्राम पंचायत कोटी नाम्ब की प्रधान संध्या देवी, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान हंसराज, उप प्रधान हितेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत शड़ियाना की प्रधान सपना ठाकुर, उप प्रधान हरदेव ठाकुर, ग्राम पंचायत चाखड़ के प्रधान गुरदेई ठाकुर, ग्राम पंचायत पारणू के प्रधान केशव राम, उप प्रधान खेमराज सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।