Site icon NewSuperBharat

“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” कार्यक्रम के तहत कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक – राम पाल

बिलासपुर / 15 मार्च / न्यू सुपर भारत

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम पाल ने बताया कि 32वें “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला बिलासपुर के नम्होल, जुखाला, तल्याणा, हरलोग, मरोतन, भडोलियां, डंगार एवं सेंऊ में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आज महासंगम थियेटर ग्रुप, नटराज सांस्कृतिक कला मंच, अमरज्योति सांस्कृतिक कला मंच तथा जन चेतना कला मंच झंडूता के कलाकारों ने कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा के विषय पर पूर्ण रूप से गम्भीर है।

इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में कलाकारों ने जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहे, नशा करके वाहन न चलाएं, भार क्षमता से ज्यादा वाहन में सामान न रखें, वाहन का बीमा पासिंग समय पर करवाएं, कार चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें एवं समय-समय पर अपने वाहन का तकनीकी निरीक्षण करवाते रहे। कलाकारों ने लोगों से यह आग्रह भी किया गया कि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित संदेश को जन-जन तक पहुंचाए।

Exit mobile version