December 23, 2024

नाटक व गीत-संगीत से कलाकारों ने लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित

0

नाहन / 07 मार्च / न्यू सुपर भारत

जिला सिरमौर में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, नितियों व कार्यक्रमों को आमजन तक पहंुचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सूचना एवं जनसर्म्पक विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इस अभियान के अन्तर्गत आज श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घण्डूरी व देवा मानल तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिब्बर व नेहरटी भगोट में फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें उपस्थित लोगांे को जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना व हिमकेयर योजना जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।   

 कलाकारों ने नाटक प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किये बजट 2022-23 में सामजिक सुरक्षा पैन्शन के बढ़ाये जाने व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, मिड डे-मील वर्कर के मानदेय में हुई बढौतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अर्न्तगत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षो के लिए बनाया जायेगा तथा इसका नवीकरण वर्ष भर किया जायेगा।

इस दौरान लोगों का स्थानीय लोकगीतों व नृत्य से भरपूर मनोरंजन किया गया।इस दौरान घण्डूरी पंचायत प्रधान सुरेन्द्र धीमान, महिला मण्डल प्रधान नारदा ठाकुर, देवामानल के प्रधान भूपाल सिंह, वार्ड सदस्य कपीलदेव, अनिता, डिब्बर पंचायत प्रधान जगतराम, महिला मण्डल प्रधान विद्या देवी, वार्ड सदस्य प्रियंका सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *