सोलन / 24 मई / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सप्तक कला मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत शामती और सपरुन में, शिव शक्ति कला मंच कोठी ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कालुझण्डा और बरोटीवाला में, अक्षिता लोक नृत्य कला मंच ने विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत झाजा और नगाली तथा पर्वतीय कला मंच दाड़वा के कलाकारों ने विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत करलोग और सेवड़ा चण्डी में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, आयुष्मान भारत योजना, हिमकेयर योजना, गुडिया हेल्पलाईन, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन, अंतर्जातीय विवाह योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजनाओं की विस्तार से जनाकरी दी तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया।
शिवशक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों और नीतियों के बारे में सरकार की विभिन्न योजनाओं को समूह गीत ”विकास की राह पर क्षतिज की और हिमाचल“ और लघु नाटिका गुरु चेला के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी।
कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान कालुझण्डा कल्पना, ग्राम पंचायत प्रधान बरोटीवाला हंस राज केंथ, ग्राम पंचायत प्रधान शामती लता, उप प्रधान राकेश मेहता, ग्राम पंचायत प्रधान सपरुन रेनु, वार्ड सदस्य कालुझण्डा सुनीता, तारा देवी, संतोष, वार्ड सदस्य शामती शकुंतला, मनोज, चुन्नी लाल, ललिता, कमलेश, वार्ड सदस्य सपरुन मीरा देवी, सुषमा, हरीश, अनुराधा, माया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।