January 11, 2025

कलाकारों ने राजगढ़ बाजार व बस स्टैंड, भवाई तथा चाड़ना में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

0

नाहन / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों व उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सरस्वती कला मंच राजगढ़ के कलाकारों द्वारा आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ बाजार व बस स्टैंड तथा धालटा कला मंच के कलाकारों द्वारा रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवाई व चाड़ना में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर इन कलाकारों द्वारा गीत, संगीत, नुक्कड नाटक व अभिनय के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पैंशन, विधवा तथा दिव्यांगजन पैंशन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस दौरान कलाकारों द्वारा बजट 2022-23 में विभिन्न वर्गाें के मानदेय में की गई बढ़ोतरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रदेश सरकार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रति मानदेय में बढ़ौतरी कर 9000 रूपये किया गया है।

इसी प्रकार, मिनी आंगबाडी कार्यकर्ताओं को 6100 रूपये, आंगनबाडी सहायिकाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं को 4700 रूपये, सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रूपये, मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रूपये तथा वाटर कैरियर को प्रतिमाह मानदेय 3900 रूपये दिया जाएगा।

इस दौरान कलाकारों ने अन्य विभिन्न वर्गाें के मानदेय में की गई बढ़ोतरी के बारे में भी जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर कलाकारों ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने, हाथों को साबुन से बार-बार धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर राजगढ़ के अडडा प्रभारी राजगढ़ विरेंद्र कुमार, पथ परिहन निगम के चालक व परिचालक तथा ग्राम पंचायत भवाई के प्रधान जोगिन्द्र, उपप्रधान विजय शर्मा व वार्ड सदस्य सभाष, ग्राम पंचायत चाड़ना के प्रधान धर्मपाल सूर्या, उपप्रधान उमेश, वार्ड सदस्य बलबीर चौहान व मनीषा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *