December 26, 2024

कलाकारों ने गीत संगीत से दी योजनाओं बारे जानकारी

0

ऊना / 29 मई / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से आज विकास खंड अंब के तहत ग्राम पंचायत भैरा और सतोथर में पूर्वी कला मंच जलग्रां तथा विकास खंड ऊना के तहत डंगोली और अजनोली में आरके कला मंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं बारे स्थानीय लोगों को अवगत करवाया।

सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने गीत-संगीत तथा लघु नाटिका के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना संचालित की जा रही है।

इस योजना के तहत हैल्थ फिटनेस सेंटर से लेकर होटल व रेस्तरां जैसी व्यापारिक गतिविधियां आरंभ की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ रूपये तक की मशीनरी व संयंत्र में निवेश पर 25 प्रतिशत का निवेश उपदान दिया जा रहा है जबकि महिलाओं के लिए यह उपदान 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं को 35 प्रतिशत उपदान का प्रावधान हैं। इसके अलावा 5 प्रतिशत की दर से 3 वर्षों तक ब्याज अनुदान भी दिया जाता है।

कलाकारों ने इसके अलावा लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बारे भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि मंत्रीमंडल की प्रथम बैठक में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 से वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। लेकिन बजट 2022-23 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आयु सीमा का घटाकर 60 वर्ष किया गया है।

इस अवसर पर बीडीसी सदस्य पिंकी देवी, डंगोली की प्रधान कंचन, सतोथर के प्रधान महेंद्र सिंह, अजनोली के उपप्रधान मंगल सिंह, भैरा के उपप्रधान सुरिन्दर सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *