March 3, 2025

कलाकारों ने दी सरकारी योजनाओं बारे जानकारी

0

ऊना / 18 मई / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से आज विकास खंड अंब के तहत नगर पंचायत अंब और ग्राम पंचायत अंब टिल्ला में पूर्वी कला मंच जलग्रां तथा विकास खंड ऊना के तहत रैंसरी और झलेड़ा में आरके कला मंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं बारे स्थानीय लोगों को अवगत करवाया।

सांस्कृतिक दलों ने गीत-संगीत, लघु नाटिका एवं समूह गान के माध्यम से मुख्यमंत्री स्बावलंबन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व सहारा जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं बारे लोगों को जानकारी दी।कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत हैल्थ फिटनेस सेंटर से लेकर होटल व रेस्तरां जैसी व्यापारिक गतिविधियां आरंभ की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि 1 करोड़ रूपये तक की मशीनरी व संयंत्र में निवेश पर 25 प्रतिशत का निवेश उपदान दिया जा रहा है जबकि महिलाओं के लिए यह उपदान 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं को 35 प्रतिशत उपदान का प्रावधान हैं। इसके अलावा 5 प्रतिशत की दर से 3 वर्षों तक ब्याज अनुदान भी दिया जाता है।कलाकारों ने स्थानीय लोगों को मुख्यमंत्री सहारा योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बारे भी लोगों को विस्तापूर्वक जानकारी दी गई।

कलाकारों ने बताया कि सहारा योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिए क्रियान्वित की जा रही हैं। योजना में पात्रता के लिए 4 लाख रूपये तक प्रति वर्ष की आय सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा तीन हज़ार रूपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है।इसके अलावा लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बारे भी अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि मंत्रीमंडल की प्रथम बैठक में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 से वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। लेकिन बजट 2022-23 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आयु सीमा का घटाकर 60 वर्ष किया गया है।इस अवसर पर विधायक चिंतपूर्णी बलवीर चैधरी, नप अंब की अध्यक्षा इंदु वाला, अंब टिल्ला की प्रधान अंजना कुमारी, उप प्रधान हंसराज, सचिव पवन जसल, झलेड़ उप्र प्रधान सतपाल चैधरी, रैंसरी की प्रधान बलविंद्र कौर उप प्रधान दलजीत सिंह सहित पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *