Site icon NewSuperBharat

कलाकारों ने ग्रामीणों से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का किया आहवान

 सोलन / 21 मई / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से अधिकृत सप्तक कला रंग मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने आज विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत कोरों और सुल्तानपूर में जहां प्रदेश सरकार की विगत साढे चार वर्ष की उपलब्धियों, नीतियों व कार्यक्रमों का बखान किया वहीं अक्षिता लोक नृत्य कला मंच कहलोग के कलाकारों ने विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत कनैर और काहला जबकि पर्वतीय लोक मंच दाड़वा ने विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत जलाणा और कुनिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, गृहिणी सुविधा योजना, आयुष्मान व हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री आवास योजनाओं सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की आम जनमानस को विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।

इसी प्रकार शिवशक्ति कला मंच द्वारा वर्तमान सरकार की उपलब्धियों और नीतियों तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ढक्रियाना और बुघार कनेता में सरकार की विभिन्न योजनाओं को समूह गीत ”विकास की राह पर क्षितिज की और हिमाचल“ और लघु नाटिका गुरु चेला के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी।

कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सहारा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त  देखभाल के लिए कार्यन्वितत की जा रही है। योजना के तहत पार्किन्सन, कैंसर, मस्कुलर, डिस्ट्रॉफी, अधरंग, किडनी फेलियर व टी0 बी0 जैसी बीमारियों को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोरों के प्रधान नरेन्द्र कुमार, महिला मण्डल प्रधान कैथली बिमला देवी, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर प्रधान संजय कुमार, उप प्रधान जीतराम ठाकुर, ग्राम पंचायत काहला प्रधान रीता देवी, उप प्रधान राजेश, ग्राम पंचायत कनैर प्रधान वस्तीराम शर्मा, उप प्रधान धर्मपाल, वार्ड सदस्य नीतु सिंह, लता मोतीमाल, शीला, वार्ड सदस्य कोरों प्रमोद ठाकुर, मीना ठाकुर, लीला देवी, मान सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version