शिमला / 16 सितंबर / न्यू सुपर भारत
सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं का कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अलख जगाया और लोगों से इन योजनाओं का बखूबी लाभ उठाने का आवाहन किया । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाएं जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा विकासखंड मशोबरा की ग्राम पंचायत मंजू डाबरी व गुम्मा, स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा विकासखंड नारकंडा की ग्राम पंचायत डिब, भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकार द्वारा विकासखंड चौपाल की ग्राम पंचायत बग़ाहर व खगना,
जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच कला के कलाकारों द्वारा विकासखंड ठियोग की ग्राम पंचायत बलग व सेंज में प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीत संगीत व लोकनाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने बताया कि ओला अवरोधक जाली की स्थापना के अंतर्गत बागवान फसलों को ओला से सुरक्षित करने की दृष्टि से ओला अवरोधक जाली (एंटी हेलनेट) लगाने के लिए बागवानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी उपदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के अंतर्गत फूलों की व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पॉलीहाउस आदि स्थापित करने पर 85 प्रतिशत तक उपदान दिया जा रहा है। फूलों के व्यापार में परिवहन शुल्क पर भी छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मधु विकास योजनाओं के अंतर्गत किसानों को मधुमक्खी वंशो, गृह व उपकरणों पर 80 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है । इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान व जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित थे।