चिंतपूर्णी / 30 मार्च / पुनीत कालिया
चिंतपूर्णी की ए डी बी बिल्डिंग के दो हाल को होम क्वारटीन बनाया गया है। जिससे यंहा बाहरी राज्यों से आ रहे 100 लोगों को क्वारटीन में रखने की व्यवस्था की गई है। ए डी बी बिल्डिंग में सौ बिस्तरे लगाए गए जिनमें डिस्टेंस रखा गया है। इसी बिल्डिंग में रहने वाले क्वारटीन को खाने पीने की व्यवस्था भी होगी और रोजाना डॉक्टरों की टीम इनका चेकअप करेगी।
बताते चले कि सरकार द्वारा बाहरी राज्यों हिमाचल की सीमा के अंदर प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है साथ ही लोगों के पैदल चलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिस कारण जिला प्रशासन ने जिला में अलग अलग स्थानों में होम क्वारतींन बनाने का निर्णय लिया है। जिससे कि बाहरी राज्यों से आए लोगों को घर भेजने से पहले 14 दिन तक आइसोलेशन पर रखा जा सके। मन्दिर के सुप्रिडेंट जीवन कुमार ने कहा कि डी सी ऊना के आदेशों के बाद ए डी बी बिल्डिंग में सारी व्यवस्था कर दी गई है और 100 बेड वाले हाल को सेनेटाइज भी कर दिया गया है।