नगरपालिका भूना में अध्यक्ष पद पर अर्पणा विजयी, आरओ ने दिया जीत का प्रमाण पत्र
भूना / 22 जून / न्यू सुपर भारत
नगरपालिका भूना के अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती राजकीय महाविद्यालय, भूना के प्रांगण में हुई। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेश कुमार ने विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र वितरित किए। 24 बूथों पर तीन राउंड में हुई मतगणना में भूना नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अर्पणा ने अपने निकटतम प्रत्याशी भजन लाल को 3878 वोटों से पराजित किया।
अर्पणा को 7339 वोट मिलें जबकि भजन लाल को 3461 वोट मिलें। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी अर्पणा को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया।
नगरपालिका भूना में 15 वार्ड सदस्यों के लिए हुए चुनाव में वार्ड नंबर एक से नरेंद्र बांगड़ी को 737 व उनके निकटतम प्रत्याशी महेंद्र सिंह को 386 वोट मिलें। इसी प्रकार वार्ड नंबर दो से रोहताश को 418 व उनके निकटतम प्रत्याशी प्रदीप कुमार को 236 वोट, वार्ड नंबर 3 से कृष्णा को 881 व
उनके निकटतम प्रत्याशी ममता को 411 वोट, वार्ड नंबर 4 से अमन को 190 व उनके निकटतम प्रत्याशी कमल को 120 वोट, वार्ड नंबर 5 से सुमित को 290 व उनके निकटतम प्रत्याशी सुखविंद्र को 279 वोट, वार्ड नंबर 6 से भगवंती को 520 व उनके निकटतम प्रत्याशी गुलशन कुमार को 408 वोट, वार्ड नंबर 7 से रामनिवास को 709 व उनके निकटतम प्रत्याशी अमनदीप को 489 वोट, वार्ड नंबर 8 से पूजा रानी को 332 व उनके निकटतम प्रत्याशी उषा को 202 वोट, वार्ड नंबर 9 से सुशील को 479 व उनके निकटतम प्रत्याशी जोगी राम को 323 वोट, वार्ड नंबर 10 से रोहताश कुमार को 508 व
उनके निकटतम प्रत्याशी राज कुमार को 285 वोट, वार्ड नंबर 11 से शीला देवी को 650 व उनके निकटतम प्रत्याशी रीना कुमारी को 499 वोट, वार्ड नंबर 12 से राहुल दहिया को 550 व उनके निकटतम प्रत्याशी संदीप कुमार को 157 वोट, वार्ड नंबर 13 से कविता देवी को 432 व उनके निकटतम प्रत्याशी सीमा देवी को 380 वोट, वार्ड नंबर 14 से प्रकाश कुमार को 333 व उनके निकटतम प्रत्याशी सुमन रानी को 225 वोट तथा वार्ड नंबर 15 से सुमन को 601 व उनके निकटतम प्रत्याशी नीलम को 370 वोट मिलें।