Site icon NewSuperBharat

सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक) अलंकरण समारोह शिमला में किया आयोजित

शिमला / 20 जुलाई / न्यू सुपर भारत

सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक) अलंकरण समारोह शिमला में आयोजित किया गया। जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल एस एस महल, ए.वी.एस.एम वी.एस.एम ने प्रशिक्षण वर्ष 2020-21 मंे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चार कैटेगरी ‘ए’ में प्रतिष्ठानों/सम्बद्ध यूनिट को प्रतिष्ठित जीओसी-इन-सी यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया उनके नाम इस प्रकार से है- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) चेन्नई, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) स्कूल बडोदरा, जूनियर लीडर्स विंग बेलगाम और 120 इंजीनियर रेजिमेंट। पुरस्कार प्राप्त करने वाले संस्थानों ने बीते वर्ष के दौरान भारतीय सेना के प्रशिक्षण चरित्र ओर मानकों को बढ़ाने में असाधारण योगदान दिया है। इन गौरव पूर्ण प्रतिष्ठानों/रेजिमेंट के कमांडेट/कमांडिग आॅफिसर्स ने अपने रेजीमेंट सूबेदार मेजर के साथ एक भव्य समारोह में आर्मी कमांडर साहब से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए।

Exit mobile version