Site icon NewSuperBharat

शस्त्र लाइसेंस धारक जल्द बनवाएं विशिष्ट पहचान नंबर

*अब 5 साल में रीन्यू होंगे शस्त्र लाइसेंस, सिर्फ दो हथियारों की अनुमति

कुल्लू / 6 मार्च / एन एस बी न्यूज़

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एसके पराशर ने शस्त्र लाइसेंसधारकों से अपील की है कि अगर उनके लाइसेंस विशिष्ट पहचान नंबर से नहीं जुड़े हैं तो वे 29 जून से पहले विशिष्ट पहचान नंबर बनवा लें। अन्यथा, उनके लाइसेंस रद कर दिए जाएंगे।

 एसके पराशर ने बताया कि केंद्र सरकार ने शस्त्र लाइसेंसों के लिए एक विशेष साफ्टवेयर तैयार किया है और सभी शस्त्र लाइसेंसों को 31 मार्च 2019 तक विशिष्ट पहचान नंबर के माध्यम से इस साफ्टवेयर से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन, अभी भी जिला के कई लाइसेंसधारकों ने विशिष्ट पहचान नंबर प्राप्त नहीं किए हैं। ये लाइसेंसधारक 29 जून से पहले अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय में विशिष्ट पहचान नंबर बनवा लें।

पराशर ने बताया कि आयुध संशोधन अधिनियम 2019 के तहत अब शस्त्र लाइसेंसधारक दो से अधिक हथियार नहीं रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर जिला में किसी शस्त्र लाइसेंसधारक के पास दो से ज्यादा हथियार हैं तो वे अतिशीघ्र इन हथियारों को नजदीकी थाने या हथियार डीलर के पास जमा करवा दें तथा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय में आकर इन्हें शस्त्र लाइसेंस हटवा दें। पराशर ने बताया कि हथियार लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि अब 3 से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दी गई है।

Exit mobile version