अर्की के पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में शिवसेना बाल ठाकरे पत्रकारों के समर्थन में उतरी
शिव दत वशिष्ठ कार्यकारी प्रमुख शिव सेना हिमाचल प्रदेश ने कहा कि यह निंदनीय है
ऊना / एनएसबी न्यूज़
प्रदेश के जिला सोलन में हुए जिला स्तरीय अर्की सायर मेले में दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता योगेश चौहान के साथ पुलिस थाना प्रभारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार मामले में शिव सैना बालठाकरे हिमाचल प्रदेश भी पत्रकारों के समर्थन में खुलकर उतर गई है।
शिव दत वशिष्ठ कार्यकारी प्रमुख शिव सेना हिमाचल प्रदेश ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है और निंदनीय है कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पुलिस के अधिकारी का गलत आचरण सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा सतंभ है और पत्रकार के साथ बदसलूकी सभ्य समाज में बर्दाश्त नही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले को सरकार गंभीरता से ले और दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
उन्होने कहा कि यही नहीं जिस प्रकार थाना प्रभारी ने पब्लिक में शरेआम एक पत्रकार के साथ बदतमीजी की है वह एक स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए सही व उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अर्की सायर मेले में साईड में खड़े होकर कवरेज कर रहे दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार पर थाना प्रभारी द्वारा बदसलूकी करने का जयराम सरकार द्वारा कड़ा संज्ञान लिया जाना चाहिए
इस अवसर पर हरीश अटवाल उपाथयक्ष अजय सोंटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाग सिंह सचिव रजत शर्मा युवा नेता रणजीत यूवा संगठक हिमाचल राजीव मेनन जिला अध्यक्ष ऊना