Site icon NewSuperBharat

महिला पतंजलि योग समिति तहसील अर्की द्वारा आज अर्की नगर में एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

अर्की / 04 अगस्त / अनीता गुप्ता

महिला पतंजलि योग समिति तहसील अर्की द्वारा आज अर्की नगर में एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान हरड़, बहेड़ा, आंवला, दरैक तथा जामुन आदि विभिन्न औषधीय पौधे रोपित किए गए।समिति की अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि जड़ी बूटी दिवस के उपलक्ष्य पर आज प्रातः लुटरू महादेव शिव गुफा अर्की के समीप वन विभाग अर्की की स्मृति वाटिका में यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।    

समिति की मीडिया प्रभारी दीक्षा भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस दौरान  पचास से अधिक औषधीय पौधे रोपे जाने का कार्यक्रम है जिसमें वन विभाग अर्की का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा, हेमंत शर्मा, विजय भारद्वाज सहित हेमा गुप्ता, निर्मला, नीलम, लक्षित, उदित व कृतिका भी मौजूद रहे।

Exit mobile version