आशा कार्यकर्ताओं की मांगें सरकार जल्द करे पूरी : रमा शर्मा
अर्की / 19 जुलाई / रघुवंशी
भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सोमवार को संघ की कार्यकारी अध्यक्षा रमा शर्मा के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडलाधिकारी अर्की शहजाद आलम से मिला। इस दौरान सभी आशा कार्यकर्ताओं ने उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि भारतीय मजदूर संघ की हाल ही में तीन -चार जुलाई2021 को हुए 18वें त्रैमासिक अधिवेशन में जो मांगे व प्रस्ताव पारित किए गए थे उन्हें सरकार जल्द से जल्द लागू करें। रमा शर्मा ने कहा कि इस अधिवेशन में न्यूनतम वेतन निर्धारण बारे में, पुरानी पेंशन बहाल करने बारे, नियमित करने बारे व बोर्ड व निगमो में पेंशन बहाली बारे में प्रस्ताव पारित किए गए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स ने कोविड काल मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान इस प्रतिनिधिमंडल में रजनी,सुनीता,गीता व प्रोमिला भी शामिल रही।