Site icon NewSuperBharat

अर्की भाजपा के भीतर उपजा विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम

अर्की / 21 जुलाई / कृष्ण रघुवंशी

दाड़लाघाट में बीते रविवार को अर्की कल्याण संस्था सम्मेलन के बाद से भाजपा में उपजी गुटबाजी को देखते  हुए।अर्की भाजपा मंडल की बैठक आज आनन-फानन में अर्की में बुलाई गयी जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और प्रदेश संगठन मन्त्री पवन राणा विवाद को सुलझाने अर्की पहुंचे थे।

मगर इस बैठक में पूर्व विधायक,भाजपा के पुराने दिग्गज नेताओं व निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाकर रखी। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी द्वारा पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा, जिला परिषद सदस्य आशा परिहार और और दिग्गज नेता अमर सिंह ठाकुर  को कुनिहार विश्राम गृह में बुलाया गया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर सिंह ठाकुर के सोलन से बाहर होने के कारण पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा और आशा परिहार प्रदेश प्रभारी व संगठन मंत्री से मिलने पहुंचे।और गोविंद राम शर्मा ने साफ शब्दों में स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा के सच्चे सिपाही है।मगर अर्की से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी का वह खुलकर विरोध करते हैं क्योंकि उन्होंने अर्की क्षेत्र के पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है और उन्हे दरकिनार कर हर जगह नीचा दिखाने का प्रयास किया है।

पार्टी अगर पूर्व प्रत्याशी को ही टिकट देती है तो वह उसके साथ चलने को बिल्कूल भी तैयार नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक कोर कमेटी बनी है। और आगे के बारे में उनकी राय से बगैर कोई भी निर्णय नहीं ले सकते।गोविन्द राम शर्मा ने कहा कि उन्होंने पार्टी के दोनों नेताओं के समक्ष अपनी बात को रख दिया है।

आगे फैसला करना उन पर और पार्टी हाईकमान पर निर्भर करता है। मगर इतना साफ है कि अगर पूर्व प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाता है तो वह कोर कमेटी के फैसले के मुताबिक ही चलेंगे। जिससे यह साफ हो गया है कि पार्टी में पूर्व प्रत्याशी के व्यवहार को लेकर और पूराने कार्याकर्ताओं की अनदेखी से उपजा विवाद थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

Exit mobile version