December 23, 2024

अप्पू प्ले वेस्कूल में करवाई फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता

0

अप्पू प्ले वे स्कूल में प्रतियोगिता के उपरांत नौनिहाल सामूहिक चित्र में

ऊना, 06 अक्तूबर (एनएसबी न्यूज़):.

शनिवार कोअप्पू प्ले वे स्कूल में बच्चों के मनोरंजन के लिए व माता-पिता की(भागीदारी) सहयोग देखने के लिए फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता करवाई गई।

जिसमें प्री-नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों नेभाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चे भिन्न-भिन्न तरह कीपोशाकें पहनकर आए थे। नन्हे-नन्हें बच्चे परी के रूप में,पुलिस इंस्पेकटर, बाकें बिहारी, राधा, सैनिक, श्री राम, सीतामैया, लक्ष्मी बाई,  निहंग सिक्ख, दुल्हे, भगत सिंह, धरती वजल बचाओ, फल, पंडित जी, डाक्टर, पंजाबी व हिमाचली पहनावे केरूप में आये थे।

 इस प्रतियेगिता का आयोजन स्कूल कीप्रधानाचार्य और सभी अध्यापकगण  ने किया। प्रधानाचार्य नेबच्चों को साफ-सुथरा व सुन्दर बनकर रहने की प्ररेणा दी। बच्चोंको यह भी बताया कि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति का सम्मानउसके आर्किषत व्यक्तित्व व अच्छे गुणों से ही होता है।

फोटो- अप्पू प्ले वे स्कूल में प्रतियोगिता के उपरांत नौनिहाल सामूहिक चित्र में। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *