December 26, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 70 लाभार्थियों को प्रदान किए गृह निर्माण के लिए 1.27 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र

0

ऊना / 21 मई / न्यू सुपर भारत

नगर परिषद ऊना की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने आज जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पात्र लाभार्थियों को गृह निर्माण के लिए 1.27 करोड़ रुपये राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस बारे जानकारी देते हुए नगर परिषद ऊना के कार्यकारी अधिकारी संदीप ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर परिषद, ऊना के विभिन्न बॉर्डों से 70 लाभार्थियों को एक लाख पचासी हजार रुपए प्रति लाभार्थी यह राशि चार किस्तों में जारी की जाएगी।

पहली क़िस्त नींव का कार्य पूर्ण होने पर, दूसरी छत (लिंटल) तक, तीसरी किस्त छत डलने पर व आखिरी क़िस्त घर का निर्माण कार्य पूरा होने पर जारी की जाएगी। प्रत्येक स्तर का कार्य पूर्ण होने पर जिओटैगिंग करने के बाद यह किस्ते जारी की जाएंगीं तथा कुल एक करोड़ उन्तीस लाख, पचास हजार रूपये लाभार्थियों को जारी किये जायेंगे। 

इस अवसर मंडल अध्यक्ष हरपाल गोगी ने बताया कि नगर परिषद ऊना के अंतर्गत अब तक 614 लाभार्थियों को घर स्वीकृत हो चुके है जिसमे से 472 घरों का कार्य पूर्ण हो चूका है। संबंधित लाभार्थियों को इसके लिए लगभग 8 करोड़ 50 लाख रूपये किस्तों में जारी किए गए हैं।

 इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी ने बताया कि ऐसे परिवार जिसमे पति- पत्नी व् बच्चे शहर के स्थाई निवासी हैं और जिनके पास अपना घर नहीं है, या कच्चा है या जिनका घर छोटा है तथा घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध है तथा उनकी पारिवारिक आय वार्षिक तीन लाख तक है, ऐसे व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वे जल्दी-जल्दी अपने घर के कार्य का निर्माण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को साकार करें।

इस अवसर पर नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी व उपाध्यक्ष पवन कपिला, जिला परिषद ऊना अध्यक्षा नीलम कुमारी, मार्केटिंग कमेटी ऊना के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, भाजपा शहरी इकाई के अध्यक्ष जनक राज, प्रधान ग्राम पंचायत मलाहत गुरचरण सिंह, वार्ड नंबर 6 के पार्षद एवं योजना आयोग के सदस्य विनोद पुरी, वार्ड नंबर 9 की पार्षद ममता कश्यप, वार्ड नंबर 10 के पार्षद उर्मिला चौधरी, वार्ड नंबर 11 से पार्षद, इंदु चौधरी के अतिरिक्त मनोनीत पार्षद बलविंदर सिंह, चरणदास  सुभाष, आशुतोष, राजेंद्र, मनोज, वरुण तथा आदित्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *