28 मार्च को लाल सिंगी में आयोजित होती अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कार्यशाला
ऊना / 27 मार्च / राजन चब्बा-
क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमियता निदेशालय शिमला द्वारा 28 मार्च को युवााओं को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग हेतू प्रोत्साहित करने के लिए लाल सिंगी में कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यशाला में उद्योग विभाग, तकनीकी शिक्षण संस्थानों, सार्वजनक उपक्रमों, कौशल विकास निगम और बैंक अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के उद्योगपतियों, छोटे उद्यमियों एवं कारोबारियों, उद्यमियों से संबंधित विभिन्न संगठनों, फिक्की, सीआईआई और चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों के प्रतिनिधियों तथा अन्य हितधारकों शामिल होंगे।