प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 पुनीत डोगरा को समेतियों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रति प्रशंसा प्रशस्ति पत्र किया प्रदान
शिमला / 01 मई / न्यू सुपर भारत
केन्द्र सरकार की किसान कल्याण की स्वतंत्र संस्था राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) हैदराबाद जो कि कृषि मंत्रालय से संबद्ध है द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शिमला के राज्य कृषि विस्तार प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान मशोबर के निदेशक डॉ0 राजेश सूद और प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 पुनीत डोगरा को समेतियों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रति प्रशंसा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
उल्लेखनीय है कि पूरे भारत वर्ष से 32 समेतियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया जिसके तहत डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के महानिदेशक डॉ0 पी चन्द्र शेखर ने प्रशंसा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जो कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य के लिए अत्यंत गौरव की बात है ।
निदेशक समेति मशोबरा डॉ0 राजेश सूद ने निदेशक कृषि विभाग डॉ0 एनके धीमान का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि यह सम्मान डॉ0 धीमान के मार्गदर्शन तथा पूर्व निदेशकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व समर्पण के कारण सम्भव हो पाया है । डॉ0 सूद ने बताया कि यह सम्मान उन्हें हैदराबाद में 28 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया ।