तीन सीटों पर विधानसभा उप चुनाव जीतने के लिए प्रभारी किये नियुक्त
शिमला / 13 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी ने देहरा विधानसभा सीट जीतने के लिए विधायक और कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार को कांगड़ा जिले के ज्वाली का प्रभारी नियुक्त किया है।
सोलन जिले की नालागढ़ विधानसभा सीट जीतने के लिए जुब्बल कोटखाई से विधायक और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को नियुक्त किया गया है, जबकि हमीरपुर विधानसभा सीट जीतने के लिए घुमारवी विधायक और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. पार्टी धनबल की ताकत के सामने एकजुट होकर खड़ी रहेगी।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हाल के विधानसभा उपचुनावों में चार सीटें जीतीं, जिससे साबित हुआ कि हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और नेतृत्व से संतुष्ट है। मतदाताओं ने भाजपा की सौदेबाजी की राजनीति को नकार दिया।