January 9, 2025

वायु सेना में अग्निवीर बनने के लिए 23 नवम्बर तक करें आवेदन

0

धर्मशाला / 18 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर योजना के अन्तर्गत युवाओं की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। एएससी अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर आशीष दूबे ने बताया कि जिला कांगड़ा के अविवाहित युवक और युवतियां 23 नवम्बर 2022 शाम 5 बजे तक इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाईट https:/agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन परीक्षा से होगी भर्ती
कमांडिंग ऑफिसर आशीष दूबे ने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के जरिये की जाएगी। परीक्षा के लिए युवक और युवतियां जो 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 के बीच पैदा हुए हैं, वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2023 से किया जाएगा।

यह रहेगी शैक्षणिक योग्यता

उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए पात्र युवा के पास विज्ञान विषय में मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा में कुल 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थान से तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा कुल 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त युवा भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 2 वर्ष का वोकेशनल कोर्स फिजिक्स और गणित जैसे नॉन-वोकेशनल विषयों के साथ कुल 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकप्राप्त युवा भी भर्ती आवेदन के लिए पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के अतिरिक्त अन्य विषयों के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा में कुल 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का वोकेशनल कोर्स 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक भी आवेदन के लिए  मान्य होगा। उन्होंने बताया कि भर्ती और योग्यता से संबंधित सभी जानकारियां इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाईट से  भी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *