राष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए आवेदन 3 नबम्बर तक: डीसी
झज्जर / 24 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
समाज के सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, पौधा रोपण, स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कार दिए जाएंगे।
डीसी श्याम लाल पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया हैै कि सरकार द्वारा महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से सक्षम बनाने के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए आवदेन 3 नवंबर तक किए जा सकते है।
डीसी श्री पूनिया ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार के रूप में नगद राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं से राष्ट्रीय बालिका दिवस पुरस्कारों के लिए आगामी 3 नबम्बर तक सिफारिशों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए डब्लूडब्लूडब्लू.डब्लूसीडीहरियाणा.जीओवी.ईन पर आगामी 3 नवम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए चंडीगढ मुख्यालय के दूरभाष नम्बर 0172-2560349 पर किसी भी कार्यदिवस के दिन सम्पर्क कर सकते हैं।