सत्र 2022-23 में कक्षा छठीं के लिए प्रवेश हेतु 15 दिसंबर तक करें आवेदन – अनुप सिंह
बिलासपुर / 14 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्रधानाचार्य अनूप सिंह ने बताया कि कक्षा छठीं में सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 तक है।उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 15 दिसम्बर तक विद्यालय की वैबसाइट www.navodaya.gov.in ,oa www.navodaya.gov.in/nvs/school/BILASPUR/en/home/index.html पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा दो दिन (16 व 17 दिसंबर, 2021) के लिए correction window खोली जाएगी। अगर फाॅर्म भरते समय जाति, लिंग, क्षेत्र, दिव्यांग और परीक्षा का माध्यम गलत भरा गया हो तो उसे आवेदक ठीक कर सकते है। इसके उपरांत किसी भी तरह के परिवर्तन के लिए correction window नहीं खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 30 अप्रैल, 2022 को होनी निर्धारित की गई है।
प्रधानाचार्य ने बताया किसी भी तरह की समस्या के लिए आवेदक व अभिभावक विद्यालय के फोन नम्बर 01978-280342 तथा 94181-14501 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते है।