Site icon NewSuperBharat

पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निपटान निर्धारित समयावधि में किया जाए : उपायुक्त

फतेहाबाद / 12 नवंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्लियरेंस कमेटी (डीएलसीसी), जिला स्तरीय शिकायत कमेटी (डीएलजीसी) व व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी की क्रमश: 62वीं, 54वीं व 22वीं मीटिंग सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 40 केसों को रखा गया। जिनमें जिला नगर योजनाकार, डीएचबीवीएन, नगरपालिका व नगर परिषद के रेगुलाइजेशन ऑफ टॉवर से संबंधित केस मुख्य रहे।

उपायुक्त ने संबंधित विभागाध्यक्षों को जल्द से जल्द सभी केसों को निपटान करने के आदेश दिया। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समयावधि में कार्यवाही की जाए। जिला स्तरीय शिकायत कमेटी (डीएलजीसी) व व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी में कोई भी शिकायत लंबित नहीं रही।

बैठक में डीएलसीसी के सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक जीसी लांग्यान, सहायक श्रम आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता केके गोयत, एचएसआईआईडीसी मैनेजर चमनदीप, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ औम प्रकाश, माइनिंग ऑफिसर राजेश कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजबीर सिंह आदि मौजदू रहे।

Exit mobile version