January 9, 2025

पीजीडीसीए तथा डीसीए-डीटीपी प्रशिक्षण हेतू आवेदन आमंत्रित

0

ऊना / 16 अगस्त / न्यू सुपर भारत

पीजीडीसीए तथा डीसीए-डीटीपी प्रशिक्षण हेतू आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने बताया कि कम्पयूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रिया-क्लापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यकों, एकल नारी/विधवा तथा दिव्यांग वर्ग से सम्बन्धित जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो व गरीबी रेखा में चयनित परिवारों के सदस्य अथवा आवेदक के माता-पिता/संरक्षक की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से कम हो उन आवेदकों को पीजीडीसी कोर्स जिसकी अवधि एक वर्ष है तथा शैक्षणिक योग्यता स्नातक है व डीसीए-डीटीपी जिसकी समय अवधि भी एक वर्ष है तथा शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कोर्स सी-डैक व नाईलैट के अन्तर्गत संस्थानों के माध्यम से करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों के दौरान फीस विभाग द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों  को 12वीं तथा स्नातक कक्षा के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र/एकल नारी एवं विधवा होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र/ विकलांगजनों हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र सम्बन्धित पंचायत सचिवों से जारी बीपीएल प्रमाण पत्र या तहसीलदार से जारी आवेदक के माता-पिता/संरक्षक की वार्षिक आय प्रमाण पत्र/हिमाचली प्रमाण पत्र सहित आवेदक को दिनांक 22 अगस्त, 2021 तक जिला कल्याण अधिकारी ऊना या सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने होंगे। समयअवधि के उपरांत कोई भी आवेदक मान्य नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *