Site icon NewSuperBharat

उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित

सोलन / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत

ज़िला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेन्द्र कुमार धीमान ने आज जानकारी दी कि ग्राम बायला, ग्राम पंचायत बायला, विकासखण्ड नालागढ़, मेहता कॉलोनी, वार्ड न0 1, नगर परिषद नालागढ़, ग्राम झीड़ा, ग्राम पंचायत मंझोली, विकासखण्ड नालागढ़, ग्राम चक्कां, ग्राम पंचायत गुल्लरवाला, विकासखण्ड नालागढ़, ग्राम मलकू माजरा, ग्राम पंचायत मलपुर, विकासखण्ड नालागढ़, ग्राम टकेड़,

ग्राम पंचायत सौर, विकासखण्ड नालागढ़, ग्राम जाण्डू, ग्राम पंचायत दिग्गल, विकासखण्ड नालागढ़, ग्राम मंढेसर, ग्राम पंचायत मंढेसर, विकासखण्ड धर्मपुर, ग्राम डांगरी, ग्राम पंचायत डांगरी, विकासखण्ड सोलन, पुलिस लाइन, कथेड़, नगर निगम सोलन, ग्राम शाकली बनिया देवी, ग्राम पंचायत कोठी, विकासखण्ड कुनिहार तथा ग्राम दसेरनवाला, ग्राम पंचायत दसेरन, विकासखण्ड कुनिहार में नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति/सस्ंथाऐं उपरोक्त स्थानों पर नई उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाईन माध्यम से वांछित सूचना वअन्य दस्तावेज़   emerginghimachal.hp.gov.in  वेबसाईट पर अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा उपरोक्त वैबसाईट पर 31.08.2022 तक अपलोड किए गए आवेदन ही मान्य होगें।

उन्होंने कहा कि आवेदन करने के लिए न्यून्तम योग्यता मैट्रिक है। आवेदन प्रपत्र के साथ मैट्रिक प्रमाण पत्र तथा अन्य उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र-यदि हो, वित्तीय स्थिति, भूतपूर्व सैनिक, अपंगता, शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भण्डारण क्षमता, विधवा एकल नारी, यदि आवेदक बी0पी0एल0/एस0सी0/ओ0बी0सी0/एस0टी0 परिवार से सम्बन्धित प्रमाण पत्र व यदि आवेदक उसी स्थान का है, जिसमें उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है,

तो इस सम्बन्ध में पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्राधिकृत अधिकारी से सत्यापित प्रतियां, स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के एम.एल.ए, एम.पी. व स्थानीय निकायों में किसी भी पद पर चुने हुए ना होने संबंधी शपथ पत्र अपलोड करना भी अनिवार्य है, ताकि उस आधार पर उचित मूल्य की दुकान आवंटन हेतु मेरिट तैयार की जा सके। वांछित दस्तावेजों के बिना आवेदन अस्वीकृत/रदद कर दिया जाएगा।

उपरोक्त स्थानों/ग्राम पंचायतों पर उचित मूल्य की दुकान खोलने हेतु अधिक जानकारी व वांछित औपचारिकताओं के सम्बन्ध में इच्छुक व्यक्ति/सस्ंथाऐं किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय आकर या कार्यालय दूरभाष न0 01792-224114 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं

Exit mobile version