जनसंख्या कार्य निदेशालय, चंडीगढ़ में सांख्यिकीय अन्वेषक के चार पदो ंके लिए आवेदन आमंत्रित आवेदन – डीसी
ऊना / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जनसंख्या कार्य निदेशालय, चंडीगढ़ द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सांख्यिकीय अन्वेषक के चार पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों में सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-। और सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-।। के दो-दो पद शामिल हैं। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, केन्द्र शासित प्रदेश या स्थानीय निकायों से सेवानिवृत्त कर्मचारी इन पदो ंके लिए निर्धारित प्रपत्र पर 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन जनसंख्या कार्य निदेशालय, चंडीगढ़, जनगणना भवन, प्लाॅट नंबर 2-बी, सैक्टर 19ए, मध्यमार्ग, चंडीगढ़ के पते पर अथवा ईमेल आईडी [email protected] पर भेजे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए निदेशालय की वेबसाईट पर संपर्क किया जा सकता है।