Site icon NewSuperBharat

नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन अब 8 फरवरी तक

हमीरपुर / 30 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 8 फरवरी कर दी गई है।विद्यालय की प्राचार्य निशि गोयल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान हमीरपुर जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अगर किसी पात्र विद्यार्थी और उसके अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन में कोई दिक्कत आ रही है तो उनकी सुविधा के लिए विद्यालय में एक हैल्प डैस्क भी स्थापित किया गया है।अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7018389548, 7018239637, 8954039120 या 8219751715 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि नवोदय विद्यालय डूंगरी में किसी भी कार्यदिवस को सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों और आधार लिंक्ड मोबाइल फोन के साथ स्वयं आकर भी ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है। यह पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क है।

Exit mobile version