हमीरपुर / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 5 नवंबर कर दी गई है।
स्कूल के प्रधानाचार्य कैप्टन (नौसेना) मनोज कुमार महावर ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 9 जनवरी को लिखित परीक्षा लेगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए एनटीए की वेबसाइट एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट इन पर 5 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छठी कक्षा में लडक़ों की 63 और लड़कियों की 10 सीटें भरी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस बार नांैवीं कक्षा में कोई भी सीट खाली नहीं है। आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट पर लॉगइन किया जा सकता है। कैप्टन (नौसेना) मनोज कुमार महावर ने पात्र एवं इच्छुक विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से लिखित परीक्षा के लिए 5 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।