November 14, 2024

अपनी मांगों को लेकर बिक्रम ठाकुर से मिला प्रधानाचार्य-हेडमास्टर अधिकारी संघ

0

ऊना / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश प्रधानाचार्य एवं हेडमास्टर अधिकारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से अंब में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री से कहा कि वर्ष 2017 से 2021 के बीच पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों को अभी भी प्रमोशनल व वित्तीय लाभ नहीं मिले हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में उप-निदेशक के 16 पद, प्रधानाचार्यों में 225 पद तथा हेडमास्टर के 204 पद खाली हैं, जिन्हें जल्द से जल्द भरा जाए।

बिक्रम सिंह ठाकुर ने उनकी बात को सुना तथा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह, राज्य उपाध्यक्ष असीम धीमान, अनिल बख्शी, रामस्वरूप कालिया, केके शर्मा, दलबीर सिंह, सतीश परमार, अरविंदर सिंह, पारस राम, नरेश शर्मा, सतनाम सिंह उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *