January 17, 2025

एपीएमसी ने 2025-26 के लिए प्रस्तावित किया 4.51 करोड़ का आय-व्यय

0

हमीरपुर / 16 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) की त्रैमासिक बैठक वीरवार को दोसड़का स्थित समिति के कार्यालय परिसर में अजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में समिति के सदस्यों ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक की छमाही में प्राप्त 1,10,21,123 रुपये की आय और 71,89,554 रुपये के व्यय का अनुमोदन किया। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 2,25,95,500 रुपये की आय और 2,25,84,200 रुपये का व्यय प्रस्तावित किया।

समिति ने उप सब्जी मंडी जाहू में खाली पड़ी दुकानों, गोदाम और सामुदायिक भवन को अतिशीघ्र आवंटित करने का निर्णय लिया। उप सब्जी मंडी नादौन में नवनिर्मित बूथ और दुकानांे के आवंटन को लेकर भी समिति के सदस्यों ने व्यापक चर्चा की। अजय शर्मा ने समिति के सचिव को बूथ और दुकानों के बचे हुए कार्य को अतिशीघ्र पूरा करवाने तथा इनके आवंटन के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष ने कहा कि सब्जी मंडी हमीरपुर और उप सब्जी मंडी नादौन में आवंटित लगभग 26 लाख रुपये के निर्माण कार्य मार्च से पहले पूरे हो जाने चाहिए। समिति ने जिला की विभिन्न सब्जी मंडियों एवं उप सब्जी मंडियों तथा किसानों-बागवानों की सुविधाओं के लिए लगभग 1.25 करोड़ रुपये के नए निर्माण कार्य भी प्रस्तावित किए। किसानों-बागवानों की उपज के विपणन के लिए विभिन्न सब्जी मंडियों और उप मंडियों में कारोबार कर रहे व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु समिति ने सब्जी मंडियों की दस किलोमीटर की परिधि में सब्जी की आपूर्ति करने वाले घुमंतू व्यापारियों पर अंकुश लगाने का निर्णय भी लिया। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर समिति की सचिव अरुणा शर्मा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार, जिला कृषि अधिकारी राजेश राणा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. अजय कुमार सिंह, समिति के उत्पादक सदस्य विजय बन्याल, रमेश कुमार, केवल कृष्ण, संतोष कुमार, दीप चंद, सुनील कुमार, व्यापारी सदस्य नीलम ठाकुर और अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *