December 3, 2024

गलत सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को वख्शा नहीं जाएगा : डॉ सुरेन्द्र ठाकुर

0

नूरपुर / 8 अप्रैल / पंकज  

कांगड़ा ज़िला में भी दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम रखने के लिए बुधवार को स्थानीय जेल परिसर में शांति  समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने की, जबकि डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर कई आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सभी लोगों की राय ली गई। एसडीएम ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य धर्म, जाति व समुदाय से ऊपर उठ कर समाज को कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाना है। उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में सभी लोगों के बीच एक-दूसरे के प्रति विश्वास पैदा कर आपसी भाईचारा व शांति स्थापित करना बेहद जरूरी है, ताकि किसी, धर्म, जाति या व्यक्ति विशेष के प्रति किसी तरह का भेदभाव उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी से सबको आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन व पुलिस को तुरन्त देने की अपील की। इसके साथ ही समुदाय के लोगों को संकट की इस घड़ी में अपने घरों में रहने व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।     

डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा ने इस मौके पर कोरोना वायरस से लोगों को विशेष सतर्क रहने और किसी भी तरह के अफवाह से बचने की सलाह दी। उन्होंने कर्फ्यू आदेशों का सख्ती से पालन करने और असामाजिक तत्वों व अफवाहें फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिये समाज के जिम्मेवार लोगों को पुलिस और प्रशासन को अपेक्षित सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि गलत सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को वख्शा नहीं जाएगा तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रशासन व पुलिस को आश्वासन दिया कि वे नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर तथा ज्वाली क्षेत्रों में रह रहे अपने समुदाय के लोगों को अपने-अपने स्तर पर इसके प्रति नेक मशवरा  देंगे। उन्होंने समुदाय के उन सभी लोगों से जो दिल्ली  मरकज से वापिस लौटे हैं, वे अपनी पहचान को न छिपाएं तथा तुरन्त इसकी सूचना प्रशासन व पुलिस को दें। 

 इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, भाजयुमो प्रदेश सचिव भवानी पठानिया,  मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि एडवोकेट टीपू खान, याकूब खान, तुफैल मोहम्मद, शाहदीन, व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी सूरी, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, सहित अर्चित शर्मा तथा अभिनव सूद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *