Site icon NewSuperBharat

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ अवश्य लें पात्र परिवार- जय सिंह

चंबा ,12 फरवरी,न्यू सपर भारत

उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम जय सिंह ने कहा कि  निगम कार्यालय चंबा  द्वारा वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान  अनुसूचित जाति के पात्र लाभार्थियों को निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 39 लाख 17 हजार रुपए  की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई । जिसके तहत 5 लाख  रुपयों की राशि बतौर पूंजी अनुदान के रूप में  वितरित किए गए । वे आज चालू वित्त वर्ष के दौरान दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना तहत चयनित   प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे ।

उन्होंने इस दौरान प्रशिक्षण के लिए चयनित प्रशिक्षणार्थियों को चयन पत्र भी वितरित किए । उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रंग महल चंबा , भनौता ,मसरूंड ,  जसौरगढ़ ,झुलारा,  भनानी , देहरा ,पनेला केंद्रों में  पर सिलाई कटाई ,कंप्यूटर व्यवसाय  में  अभ्यर्थीयो  को प्रशिक्षित किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण सत्र 15 फरवरी से आरंभ आरंभ होगा जिसमें एक सौ प्रशिक्षणार्थी चयनित किए गए हैं । उपाध्यक्ष ने जिला  के संबंधित वर्गों के  परिवारों से यह भी अनुरोध किया कि यदि वे निगम द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अवश्य लें । इस अवसर पर जिला प्रबंधक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम मानसिंह जरियाल , एडवोकेट राकेश चौहान ,गुरु शिष्य एकेडमी के लोकेंद्र सिंह , हरदयाल शर्मा व निगम  कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version