Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनायें

नालागढ़ / 9 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए नालागढ़ उपमंडल में  विशेष प्रचार अभियान के दूसरे दिन ग्राम पंचायत रडियाली तथा गोल जमाला में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पूजा कला मंच बाड़ी धार के कलाकारों के माध्यम से आयोजित इन कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी प्रदान की गई। नाट्य दल की गायिकाओं कविता व मंजू द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार की एससी/एसटी से संबंधित योजनाओं पर आधारित गीत लोकांरी होई एवे नंद हो प्रस्तुत किया।

जब कि नाट्य दल के रमेश, सुरेश व राज गर्ग सहित अन्य कलाकारों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से सरकारी योजना बारे संदेश दिया। नाट्य दल के प्रभारी राजू भाटिया ने बताया कि कलाकारों की प्रत्येक प्रस्तुति के अंतराल में उनके द्वारा मौखिक रूप से प्रदेश सरकार के अनुवर्ती कार्यक्रम, अंतरजातीय विवाह तथा गृह अनुदान योजना बारे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को नाट्य दल द्वारा ग्राम पंचायत मलपुर तथा मलकू माजरा में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इन कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायत रडियाली में प्रधान छोटूराम, उप प्रधान कुलजीत सिंह तथा वार्ड सदस्य चरणदास, बुध सिंह के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी उपस्थित रहीं, जबकि ग्राम पंचायत गोल जमाला के कार्यक्रम में प्रधान गुरुदत्त सिंह वार्ड सदस्य नरेंद्र कौर, देवराज चंदेल सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी उपस्थित थे।

Exit mobile version