Site icon NewSuperBharat

10 जून को अनुराग ठाकुर करेंगे पिपलू मेले का शुभारंभः वीरेंद्र कंवर

हारमनी ऑफ पाइंस, करनैल राणा, ममता भारद्वाज मेले में देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

ऊना / 5 जून / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना का सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक पिपलू मेला इस बार 10 से 12 जून तक हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले को आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिए इस बार अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी ग्रामीण विकास पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी है।वीरेंद्र कंवर ने बताया कि 10 जून को मेले का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे।

मेले में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर चौधरी, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर बल्लभ भाई कथीरिया, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मेले के प्रथम दिन विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

वहीं मेले के प्रथम दिन 10 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड (हारमनी ऑफ पाइंस) की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मेले के दूसरे दिन 11 जून को उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मेले के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

वहीं 11 जून को हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक गायक करनैल राणा मुख्य कलाकार होंगे। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि मेले के तीसरे दिन 12 जून को समापन अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि होंगे। इस दिन राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, वंदना योगी, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक ऊना विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले के समापन समारोह में उपस्थित होंगे। मेले के समापन दिवस पर 12 जून को ममता भारद्वाज प्रमुख कलाकार होंगी। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मेले के तीनों दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से अधिकृत नाट्य दल भी अनेक मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूली बच्चों के अलावा अन्य कलाकारों को भी मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मेले में अनेक खेल गतिविधियां, पशु मेला तथा प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल भी स्थापित किए जाएंगे, जहां पर लोगों को सरकार की योजना बारे ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल होगी। वीरेंद्र कंवर ने सभी जिलावासियों से ऐतिहासिक पिपलू मेले में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। 

Exit mobile version