ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाएं: अनुराग ठाकुर
सही निवेश के लिए उद्यामियो तथा युवाओं को किया जा रहा जागरूक
धर्मशाला / 20 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
ग्रामीण स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाएं हैं तथा इसके लिए युवाओं तथा उद्यमियों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ग्रामीण स्तर पर रोजगार तथा स्वरोजगार के साधन विकसित हो सकें।
यह उद्गार केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय निवेशक शिक्षा एवं जागरूकता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि निवेश सही तरीके से हो तथा किसी भी स्तर पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी, फ्राड न हो इस के लिए जागरूकता शिविरोे का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। देश भर में निवेशक जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहा हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि निवेशकों के लिए वेब पोर्टल भी आरंभ किया गया है ताकि निवेशक अपनी निवेश से संबंधित अन्य जानकारियां हासिल कर सकें। निवेशकों के लिए हेल्पलाइन भी चलाई जा रही है।
क्ेंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार ने बेहतर निवेश के लिए कारगर कदम उठाए हैं तथा युवाओं को भी निवेश के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप 37 करोड़ सत्तर लाख नए बैंक खाते खोले गए हैं। 40 करोड़ लोगों को रूपे कार्ड वितरित किए गए हैं जबकि इससे पहले विदेशी कंपनियों के मास्टर कार्ड उपयोग में लाए जाते थे।
उन्होंने कहा कि अब गरीब आदमी तक रूपे कार्ड पहुंचा है, देश डिजीटल क्रांति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा दिया गया है तथा 2025 तक देश को पांच ट्रिलियन इकॉनमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर निवेश को लेकर एक बुकलेट का भी विमोचन किया गया तथा आईसीएसआई ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए। शिविर में निवेश, बचत, निवेश संबंधी योजनाओं के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई इसके साथ ही युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार तथा कैरियर संबंधी टिप्स भी दिए गए।
इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया, एमसीए सचिव इंजेती श्रीनिवास, संयुक्त सचिव मनोज पांडेय, आईसीएएसआई के अध्यक्ष रंजीत पांडेय, आईसीएसआई के निदेशक एके श्रीवास्तव, उपनिदेशक गीतांजलि एस राठौर सहित विभिन्न क्षेत्रों से निवेशक उपस्थित थे।