ऊना, 22 अगस्त / राजन चब्बा :
प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के तहत चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के तहत अंब में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए जल्द ही 25 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है तथा केंद्रीय विद्यालय के बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पूरे विश्व में एक नया मुकाम दिलाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगा के दौरान सताइस हजार विद्यार्थियों को सकुशल वापिस घर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज भी नरेंद्र मोदी का अनुसरण करता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों को हर घर में तिरंगा फहराने की बात की, तो देश के लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पारदर्शिता और भ्रष्टाचारमुक्त शासन दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की कठिन परिस्थितियों में हिमाचल प्रदेश के लोगों के पूर्ण सहयोग से इस महामारी को नियन्त्रित किया जा सका और साथ ही विकास की गति को भी बनाए रखा। उन्होंने कहा कि हिमाचल देश में सबसे पहले कोविड टीकाकरण करने वाला राज्य बना।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के प्रति विशेष लगाव है तथा उनके नेतृत्व में राज्य को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना आरंभ की तो प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गृहिणी सुविधा योजना से हर घर को फ्री गैस कनेक्शन दिया है। केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है, तो प्रदेश सरकार हिमकेयर योजना आरंभ की है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार 125 यूनिट तक फ्री बिजली तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री पानी की सुविधा देने का कार्य किया है।
केजरीवाल सरकार पर भी बरसे अनुराग
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ईमानदार की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अरविंद केजरीवाल की सरकार अब खुद घोटालों घिरती नजर आ रही है। आप के नेताओं पर सीबीआई व ईडी की कार्रवाई होने के बाद वह बुरी तरह बौखला गए हैं। जब से पंजाब में आप की सरकार आई है तब से पंजाब के हालात बिगड़ रहे हैं।
चिंतपूर्णी में हुआ अभूतपूर्व विकासः बलबीर सिंह
इस से पूर्व चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के कमजोर व पिछड़े वर्ग के लिए अत्यंत संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। वर्तमान में राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 1300 करोड़ रुपये व्यय कर रही है, जबकि पिछली सरकार के समय यह राशि केवल 400 करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की आयुसीमा को 80 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शगुन योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, महिलाओं को बस किराये में 50 प्रतिशत छूट, 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली इत्यादि योजनाएं प्रदेश के लोगों को बड़े स्तर पर लाभान्वित कर रही हैं। बलबीर सिंह ने कहा कि आईटीआई नैहरियां का भवन 8.50 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार है, जिसका लोकार्पण जल्द ही किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अंब को नगर पंचायत का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। प्रवीण शर्मा के निधन पर रखा मौनइस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के 75 वर्ष पर आधारित थीम सॉन्ग तथा हिमाचल प्रदेश के इतिहास को दर्शाती हुई लघु फिल्म भी दिखाई गई। समारोह में विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई गई थी। कार्यक्रम में चिंतपूर्णी के पूर्व विधायक व मंत्री स्वर्गीय प्रवीण शर्मा के निधन पर उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। अनुराग ने कहा कि प्रवीण शर्मा के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। यह रहे उपस्थितइस अवसर पर चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह, हिमाचल प्रदेश छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज, चिंतपूर्णी भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर तथा महामंत्री रविंदर द्विवेदी व महेश मैहता, नगर परिषद अंब की अध्यक्ष इंदु धीमान, बीडीसी अंब के उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, पूर्व विधायक नवीन धीमान तथा सुषमा शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।