December 22, 2024

अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय सीट से भरा नामांकन

0

हमीरपुर / 13 मई / न्यू सुपर भारत ///

Lok Sabha Election : हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. सोमवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पांचवीं बार अपना नामांकन दाखिल किया। अनुराग ठाकुर शक्ति प्रदर्शन के साथ हमीरपुर स्थित डीसी कार्यालय पहुंचे. अपने नामांकन से पहले अनुराग ठाकुर ने कुलदेवी अवाहदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

सुरेश कश्यप ने दाखिल किया नामांकन

उधर, शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कश्यप ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप बड़ी संख्या में लोगों के साथ शिमला के डीसी ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. लेकिन उनके साथ कोई प्रस्तावक नहीं था. इसलिए पुलिस ने उन्हें डीसी ऑफिस में जाने नहीं दिया. वकीलों को डीसी ऑफिस पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया। इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *