Site icon NewSuperBharat

अनुराग ठाकुर को नहीं मिली मोदी कैबिनेट में जगह

शिमला / 10 जून / न्यू सुपर भारत ///

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. मोदी मंत्रिमंडल में जेपी नड्डा को जगह मिली है. हिमाचल प्रदेश छोटा राज्य है यहाँ 4 लोकसभा सीटें हैं. इन चारों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. अनुराग ठाकुर को मंत्री बनाये जाने की चर्चाएं तेज़ थी परन्तु छोटा राज्य होने की वजह से हिमाचल से केवल एक ही नेता को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. अनुराग ठाकुर को इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई.

माना जा रहा है कि अनुराग ठाकुर को संगठन में अहम भूमिका दी जा सकती है. छोटा राज्य होने के कारण हिमाचल प्रदेश को प्रतिनिधित्व अधिक नहीं मिला है। गठबंधन सरकार भी इसका एक कारण हैं क्योंकि अन्य पार्टियों से भी मंत्री बनाना मजबूरी था। मोदी सरकार के तीन कार्यकालों में हिमाचल से एक केंद्रीय मंत्री जरूर रहा है. हिमाचल से इस बार जेपी नड्डा को कैबिनेट में शामिल किया गया है.

Exit mobile version