अनुराग ठाकुर ने घर में मनाया बर्थ-डे,बच्चों से कटवाया केक…..
हमीरपुर / 24 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को अपना 49वां जन्मदिन हिमाचल प्रदेश में मनाया। अनुराग ने पूरा दिन हमीरपुर जिले के समीरपुर स्थित अपने पैतृक घर में बिताया। जहां बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान अनुराग ने बच्चों से अपना बर्थ-डे केक कटवाया। जहां पूरे क्षेत्र से समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे, वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें देशभर से बधाइयां और शुभकामनाएं मिलीं।
अनुराग ठाकुर ने अपने पिता हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। मां शीला धूमल ने भी बेटे को शुभकामनाएं दीं. इसके बाद अनुराग ने अपने समर्थकों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और सभी संघीय मंत्रियों के अलावा अन्य राज्यों के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अनुराग को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया।