अनुराग ठाकुर जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होंगे
ऊना / 6 मार्च / एन एस बी न्यूज़
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में जन औषधि दिवस पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अनुराग ठाकुर सुबह 10 बजे ऊना पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12.30 बजे हमीरपुर के लिए रवाना होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सुबह 10 बजे स्वां वुमैन फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झलेड़ा में आयोजित किए जाने वाले वार्षिक कार्यक्रम में मुख्यतिथि होंगे। दोपहर 12.30 बजे वह झलेड़ा से दौलतपुर चौक के लिए रवाना होंगे जहां पर वह जयपुर जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रैस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह चंडीगढ़ जाएंगे।