November 16, 2024

अनुराग ने शुरू की संकल्प पद यात्रा

0

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर अनुराग ने शुरू की संकल्प पद यात्रा

विभिन्न स्थानों पर चलाया स्वच्छता अभियान, कपड़े के बैग भी वितरित किए

ऊना / 2 अक्तूबर / एन एस बी न्यूज़

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 2 अक्तूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर आज ऊना जिला के मुख्य द्वार मैहतपुर से गांधी संकल्प पद या़त्रा आरम्भ की।

इस पद यात्रा में प्रथम पड़ाव मैहतपुर तथा दूसरा पड़ाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहलां में तथा तीसरा पड़ाव चताड़ा व चौथा पड़ाव बरनोह रहा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 10 किमी से अधिक पद यात्रा की। केंद्रीय मंत्री ने मैहतपुर से पद यात्रा शुरू की। जिसके बाद उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहलां से रविदास मंदिर तक तथा कोटला कलां रेलवे फाटक से बरनोह तक पद यात्रा की।

इस दौरान उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सतपाल सत्ती, विधायक बलबीर सिंह, राजेश ठाकुर, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, भाजपा जिला महामंत्री यशपाल राणा, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अनुराग ठाकुर ने चलाया स्वच्छता अभियान

गांधी संकल्प यात्रा के दौरान अनुराग ठाकुर ने विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया। उन्होंने देहलां, बहडाला, हमीरपुर चौक तथा कोटला कलां रेलवे फाटक के आस-पास साफ-सफाई की। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ऊना के माध्यम से लगभग दो हजार कपड़े के बैग वितरित किए। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मैहतपुर, देहलां, व चताड़ा में उपस्थित लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

 अंगीकार योजना में किया शुभारंभ

ऊना प्रवास के दौरान अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर चौक पर अंगीकार योजना का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में समेकित विकास करना है। योजना के लाभार्थियों को विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे ताकि उनका जीवन स्तर सुधारा जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *