ऊना / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रविवार 28 फरवरी प्रातः 10 बजे ऊना पहुंचेंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अनुराग सिंह ठाकुर एक मार्च को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में दिव्यांगजनों हेतु आवश्यक उपकरण वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और दोपहर बाद पालमपुर के लिए रवाना होंगे जहां वे सीएसआईआर के हिमालयन जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अनुराग सिंह ठाकुर 2 मार्च को सुबह गगल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगेे।