Site icon NewSuperBharat

दिव्यांग मुख्तियार को देखते ही रुके अनुराग ठाकुर, समस्या सुलझाने के दिए निर्देश

मुख्तियार से मिलते हुए अनुराग ठाकुर

दिव्यांग मुख्तियार को देखते ही रुके अनुराग ठाकुर, समस्या सुलझाने के दिए निर्देश.

ऊना (2 सितंबर)-

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को अपनी समस्या सुनाने के लिए दोबड़ के मुख्तियार सिंह ऊना सर्किट हाउस पहुंचे। अनुराग ठाकुर अपने कक्ष से बाहर निकले तो उनकी नज़र दिव्यांग मुख्तियार पर पड़ी। वो रुके और मुख्तियार की समस्या सुनने लगे। दिव्यांग ने बताया कि उसके घर के लिए एक पुलिया बननी है, लेकिन अभी तक बन नहीं पाई है। कई अधिकारियों को अपनी समस्या बताई लेकिन समाधान नहीं हुआ। अनुराग ठाकुर ने मुख्तियार सिंह की बात को ध्यान से सुना और साथ में खड़े उपायुक्त ऊना संदीप कुमार को मामला देखने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर उपायुक्त ने दिव्यांग मुख्तियार को आश्वासन दिया कि वह मौका देखने के लिए अधिकारियों का भेजेंगे और यशासंभव मदद करने का प्रयास करेंगे। मुख्यतियार ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया। इससे पहले अनुराग ठाकुर ने लगभग डेढ़ घंटे तक सर्किट हाउस में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

Exit mobile version